हल्द्वानी: प्रॉपर्टी डीलिंग का झांसा देकर कई लोगों से लूटे लाखों रुपये

हल्द्वानी: प्रॉपर्टी डीलिंग का झांसा देकर कई लोगों से लूटे लाखों रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रॉपर्टी डीलिंग के झांसे में कुछ लोगों ने लाखों रुपये गंवा दिए है। मामला आज़ादनगर का है। जहां लाइन नंबर 17 निवासी अफ़रोज कमाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चार साल पूर्व उनके परिचित नसीर अहमद ने उनकी मुलाकात चंद्रभान सिंह से करवाई थी। उनका कहना है कि आरोपी ने उनको प्रॉपर्टी डीलिंग के झांसे में ला कर 24 लाख रुपए नगद और 1 लाख रुपये बेटी की फीस जमा कर दी। ऐसे ही आरोपी ने लईक अहमद से काशीपुर में प्रॉपर्टी दिलाने का वादा कर 8 लाख, सहाबुद्दीन मलिक से 15 लाख, नसीम खानदानी से पांच लाख सहित कुल 53 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।