सहनशीलता और मानवता का प्रतीक है पाक रमजान: पवन पांडेय

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन ने कहा है कि पाक रमज़ान सहनशीलता और मानवता का संदेश देने वाला महीना है। उन्होंने कहा कि रमजान माह में रोजेदार इसका परिचय देते हैं।
पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा है कि रमजान में रोजेदारों का मन और मस्तिष्क दोनों पवित्र रहता है। रोजे से आत्मसंयम की शक्ति और आन्तरिक ऊर्जा मिलती है। पवन पांडेय ने यह बातें रविवार को यहां पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित रोजा अफ्तार कार्यक्रम में कही।
उन्होंने उलेमाओं और रोजेदारों का इस्तकबाल किया। मिल्कीपुर विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने भी सम्बोधन दिया। रोजेदारों और मौजूद लोगों द्वारा गंगा - जमुनी तहज़ीब की रवायत कायम रखते हुए भाईचारे और आपसी सौहार्द के लिए दुआएं मांगी। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा इससे सभी धर्मों में सौहार्द बढ़ता है।
महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री पवन पांडेय द्वारा हर वर्ष रोजा अफ्तार का आयोजन होता है। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, जाकिर हुसैन पाशा , वसी हैदर गुड्डू, मोहम्मद सुहैल, मंसूर प्रधान, शाहबाज लकी, फरीद कुरैशी समेत भारी संख्या में रोजेदार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पीआरडी जवान के बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा