लखनऊ: 'माननीय' दान करेंगे 1283 क्विंटल भूसा, डीएम ने फोन कर गोशालाओं के लिए की अपील

लखनऊ: 'माननीय' दान करेंगे 1283 क्विंटल भूसा, डीएम ने फोन कर गोशालाओं के लिए की अपील

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार। निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए जिले के माननीय 1283 क्विंटल भूसा गोशालाओं में दान करेंगे। एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने फोनकर अपील की। इस पर भूसा दान की सहमति जताई है। वहीं, अधिकारियों को भी एक माह तक भूसा दान व खरीद कर भंडारण करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी ने शिविर कार्यालय में निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण को लेकर बैठक की। जिसमें पशु पालन, राजस्व, ग्राम्य विकास व कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं कटाई का समय है। जिसमें भूसा की उपलब्धता रहती है और दाम सही रहते हैं। 

ऐसी स्थिति में एक माह के अंदर न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक भूसा खरीद कर गोशालाओं में भंडारित कर लें। इसके अलावा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, ब्लाक प्रमुख, प्रधान व आम जन मानस से अपील कर अधिक से अधिक भूसा दान में लेकर भंडारण करें।

इससे भरण-पोषण में समस्या नहीं आएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खुद जनप्रतिनिधियों को फोन कर दान में भूसा देने की अपील की। इस पर 1283 क्विंटल भूसा देने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उप निदेशक कृषि डॉ. एके मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा, बीडीओ पूजा सिंह आदि रहे।

ये देंगे दान में इतना भूसा
जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत 500 क्विंटल, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर 150 क्विंटल, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह 200 क्विंटल, विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत 111 क्विंटल, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला 111 क्विंटल, विधायक लखनऊ उत्तर नीरज बोरा 100 क्विंटल, ज्ञानेन्द्र सिंह पशु बाजार काकोरी 111 क्विंटल।

यह भी पढ़ें:-UPPSC 2022 Result : यूपीपीसीएस का परिणाम घोषित, दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

ताजा समाचार

Kanpur में पुलिस टीम पर FIR: मालखाने में बंद तमंचे से दिखा दी फायरिंग, मुठभेड़ की कहानी कोर्ट में साबित हुई झूठी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख से मुलाकात की, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई 
Chitrakoot: खनन के गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बोले- अवैध रूप से बनाया गया था गड्ढा
ED Raid: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर 21 जगहों पर की छापेमारी
LSG VS MI: इकाना स्टेडियम के पास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था