अयोध्या: चार गांवों में पंचायत सचिव नहीं, विकास कार्यों पर लगा ग्रहण

अयोध्या, अमृत विचार। विकास खण्ड मवई की चार ग्राम सभा पंचायत सचिव विहीन चल रही हैं। पंचायत सचिव न होने से इन गांवों में विकास कार्य ठप हो गये हैं। ग्राम नौरोजपुर बघेड़ी, रजनपुर, सन्डवा, कुण्डरा गांव करीब एक पखवारा से पंचायत सचिव विहीन चल रहे हैं। यहां तैनात पंचायत सचिवों को निलम्बित कर दिया गया था। तब से आज तक इन गांव में पंचायत सचिव की तैनाती नहीं हो सकी।
ग्राम प्रधान नौरोजपुर बघेड़ी रेनू यादव ने बताया कि पंचायत सचिव न होने से मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा परिवार रजिस्टर की नकल के लिये ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान रजनपर अजीमुद्दींन खां ने बताया कि पंचायत सचिव न होने से राजवित्त आयोग के तहत कराए गये कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
ग्राम प्रधान सन्डवा गंगा राम कन्नोजिया ने बताया कि पंचायत सचिव न होने से पंचायत सहायक व गौशला के केयर टेकरों को मजदूरी का भुगतान नही पा रहा है। ग्राम प्रधान कुण्डरा ने भी बताया कि पंचायत सचिव न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही हैं। खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि अभी छुट्टी चल रही है। अगले सप्ताह तक सचिव की तैनाती कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: यहां तो मजाक बना पोर्टल पर लॉगिन का फरमान, शिक्षक हो रहे परेशान