पीलीभीत: गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का गेहूं जला

आग(DEMO IMAGE)
बीसलपुर, अमृत विचार। गेहूं की खड़ी फसल में किसी राहगीर द्वारा जलती बीड़ी फेंक देने से आग लग गई। आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 60 बीघा गेहूं जल गया । इसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दे दी गई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम रसिया खानपुर में गुरुवार शाम छह बजे अचानक किसी राहगीर द्वारा जलती बीड़ी वुन्दन के खेत में फेंक देने से खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल में एकाएक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
हादसे में किसान ईसाव अली, हसमत लाला, हसरफ, वुन्दन ,हाजी कयूम सहित आधा दर्जन किसानों के खेतों को अपनी चपेट में लेकर आग ने अपनी विनाशकारी लीला शुरू कर दी खेतों में लगी आग को देखकर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टियों में पानी लेकर मौके पर आग बुझाने को पहुंच गए।
कुछ ग्रामीणों ने आसपास लगे बोरिंग का पानी पाइप से लेकर जलती गेहूं की फसल को बचाने के लिए डाला लेकिन आग बढ़ती गईंआग ने लगभग 60 बीघा गेहूं की फसल जलाकर नष्ट कर दी। गेहूं की फसल में आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण के चेहरों पर मायूसी दौड़ गई। घटना की सूचना उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को दे दी गई है। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर जाने का निर्देश देते हुए फसल नुकसान का आकलन करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेलवे ट्रैक पर छात्र का क्षत-विक्षत मिला शव, जवान बेटे की मौत से मची चीख-पुकार