रायबरेली: पीएम आवास में हेराफेरी की जांच करने पहुंचे पीडी, दर्ज किया बयान

अमृत विचार, महाराजगंज, रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षेत्र के एक गांव में की गई हेराफेरी को लेकर मंगलवार को परियोजना निदेशक राजेश कुमार जांच करने पहुंचे। वहीं पीडी ने लाभार्थियों समेत अन्य लोगों के बयान दर्ज किए है। इसी के साथ अब मामले में कार्यवाही सुनिश्चित हो गई है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव मोन में गांव की रेखा पत्नी सूरज और नीलम पत्नी धर्मराज को आवास आवंटित किया गया था। जिसमें हेराफेरी करके गांव की रेखा पत्नी शिवराज और नीलम पत्नी चंद्रभान सिंह के खाते में धनराशि भेजी गई। जिसमें लाभार्थी की हमनाम रेखा को आवास की सभी किस्तें प्रदान कर दी गई। जबकि दूसरी लाभार्थी नीलम के हमनाम को प्रथम किस्त मिलने के बाद मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने अग्रिम किस्त पर रोक लगा दी थी। वहीं इस मामले की शिकायत अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह व अन्य ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी।
जिसके बाद परियोजना निदेशक मंगलवार को जांच करने पहुंचे हैं। उन्होंने गांव में पूर्व में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार, रोजगार सेवक कुलदीप सिंह, शिकायतकर्ता शैलेंद्र सिंह और लाभार्थियों के बयान दर्ज किए है। ऐसे में जिला स्तर से हुई जांच के बाद अब मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो गई है।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: भीम आर्मी के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन