लखनऊ: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को दूसरी व तीसरी किस्त का इंतजार
लखनऊ, अमृत विचार। जिले में पिछले वर्ष लाभार्थियों को मिले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बनाने के लिए धनराशि का इंतजार है। निर्माण की प्रगति तो ठीक है। लेकिन, दूसरी व तीसरी किस्त के अभाव में आवास पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं। 2620 लाभार्थी को तीसरी किस्त का भुगतान किया जाना है।
जिले में पिछले वर्ष नवंबर व दिसंबर में 3991 आवासों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के सापेक्ष 3898 आवास लाभार्थियों को आवंटित हुए थे। इसमें 3898 लाभार्थियों को 40-40 हजार रुपये पहली किस्त दी गई थी। इस धनराशि से लाभार्थियों ने नींव व दीवारें खड़ी की और इतना निर्माण करने पर 3032 आवासों की दूसरी किस्त के 70-70 हजार रुपये खातों में भेजे गए।
जिससे लिंटर व अन्य निर्माण कराया गया। इसके बाद 416 आवासों की अंतिम यानी तीसरी किस्त के 10-10 हजार रुपये रंगाई-पुताई व फिनिशिंग के मिले हैं। जबकि शेष ने दूसरी किस्त मिलने पर निर्माण समय पर नहीं किया। वहीं, बजट का भी अभाव रहा है।
इससे आवासों का निर्माण लक्ष्य के अनुसार पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। लाभार्थियों को 866 की दूसरी व 2620 आवासों की तीसरी किस्त का इंतजार है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जिले की प्रगति ठीक है। किस्त के निर्माण के अनुसार भुगतान हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जिले में 778 किसानों को मिला 12.97 लाख क्लेम, प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत खरीफ की मिली धनराशि