लखनऊ: जिले में 778 किसानों को मिला 12.97 लाख क्लेम, प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत खरीफ की मिली धनराशि
लखनऊ, अमृत विचार। पिछले वर्ष खरीफ में धान की फसल बर्बाद होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 778 किसानों को 12.97 लाख रुपये पहले चरण में बीमा कंपनी ने भुगतान किया है। इससे किसानों को राहत मिलेगी।
पिछले वर्ष अक्टूबर में बारिश व ओलावृष्टि हुई थी। इससे जिले में खरीफ की खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई थी। उस समय किसानों द्वारा किए गए व्यक्तिगत दावे बीमा कंपनियों ने मानकों का हवाला देकर निरस्त कर दिए थे। इसके बाद क्राप कटिंग यानी कटाई के दौरान उपज का आंकलन बीमा कंपनी ने किया था। जिसमें धान व अन्य फसलों में उपज कम निकली थी। जिसकी क्षतिपूर्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिले में क्राप कटिंग के आधार पर पहले चरण में 778 किसानों को 12.97 लाख रुपये यूनिवर्सल सोम्पो इंश्योरेंस कंपनी ने भुगतान किए हैं। कंपनी के जिला प्रबंधक विपिन शुक्ला ने बताया कि इसी तरह अन्य चरणों में किसानों के खातों में धनराशि भेजी जाएगी। वहीं, रबी में बर्बाद गेहूं, सरसों व अन्य फसलों का सर्वे किया जा रहा है। सात किसानों ने टोलफ्री नंबर पर व्यक्तिगत दावा किया है।
यह भी पढ़ें:-यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी करीब तीन हजार नई बसें