VIDEO: मेरठ पहुंचा था बमबाज गुड्डू, हाथ में था रुपयों से भरा बैग, सामने आई CCTV फुटेज

VIDEO: मेरठ पहुंचा था बमबाज गुड्डू, हाथ में था रुपयों से भरा बैग, सामने आई CCTV फुटेज

मेरठ। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्रयागराज का बमबाज मेरठ में कुछ दिनों तक छिपा हुआ था। बमबाज गुड्डू का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार अखलाक के घर गुड्डू पैसे लेने आया था। वीडियो में गुड्डू बमबाज अखलाक के घर दाखिल होता हुआ और रुपयों से भरा बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या को  38 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक पांचों शूटर फरार हैं। इनको तलाशने के लिए कई राज्यों में दर्जनों टीमें छापेमारी कर रही हैं और उनके हाथ कई सबूत लगते जा रहे हैं। इस बीच मेरठ में यूपी पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। इससे पता चलता है कि हत्यारे कई दिनों तक यूपी में घूमते रहे।

गुड्डू ने मेरठ से पैसे उठाए थे और दिल्ली में माफिया अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद तक ये पैसे पहुंचाए गए थे। अतीक का बेटा असद दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कई दिन तक छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि अखलाक की बेटी से असद की शादी भी होने वाली थी, लेकिन शादी से पहले ही असद ने उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी। 

एसटीएफ ने कुछ दिन पहले ही माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार अखलाक अहमद को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के शूटरों को अखलाक ने फंडिंग की थी। उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद की अहम भूमिका थी। गिरफ्तार करने से पहले अखलाक अहमद से पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी थी। पुलिस को पहले से ही शक था कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ आए थे। इसी आशंका के मद्देनजर अतीक का रिश्तेदार अखलाक पुलिस के रडार पर था। पुख्ता इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ ने शनिवार की रात अखलाक को उठा लिया।

24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों की बदमाशों ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल, विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह थे। 24 फरवरी को उमेश गाड़ी से उतर रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ उनके दो सरकारी गनर की भी मौत हो गई थी।

38 दिन बीते के बाद भी उमेश पाल के पांचों हत्यारे को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इनाम की रकम बढ़ाई गई, लेकिन अभी तक शूटर नहीं मिले। अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश तेज है। यूपी पुलिस की दो दर्जन टीमें कई राज्यों में शूटरों की तलाश में भटक रही है।

उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों (असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर) पर इनाम की रकम ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख कर दी है। पुलिस और एसटीएफ दिन रात छापेमारी के बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है। यूपी पुलिस अभी तक अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता को भी नहीं पकड़ पाई है।

ये भी पढ़ें : बरेली नगरीय निकाय चुनाव : 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं कार्यकर्ता, आज आ रहे हैं चुनाव सह प्रभारी