बरेली नगरीय निकाय चुनाव : 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं कार्यकर्ता, आज आ रहे हैं चुनाव सह प्रभारी

बरेली नगरीय निकाय चुनाव : 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं कार्यकर्ता, आज आ रहे हैं चुनाव सह प्रभारी

बरेली, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम के 80 वार्डों के लिए भाजपा कार्यकर्ता 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भाजपा महानगर के निगम चुनाव संयोजक अधीर सक्सेना ने बताया कि अभी तक 80 सीटों के लिए 615 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, वे 6 अप्रैल तक आवेदन दे दें। सोमवार से आवेदनों पर चर्चा शुरू हो जाएगी। निकाय चुनाव के सह प्रभारी सलिल विश्नोई भी शाम तक बरेली पहुंच जाएंगे। 

दो से तीन दिन तक वह यहां प्रवास कर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पार्षदी के लिए आए आवेदनों पर पार्टी के पदाधिकारियों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। दरअसल, पार्षद और सभासद पदों के टिकटों पर स्थानीय स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों का पैनल मुहर लगाता है। स्क्रूटनी करने के बाद हर वार्ड से तीन नामों पर मुहर लगाकर सूची हाईकमान को भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें : बरेली: बीडीए ने खर्च किए सात करोड़, लोगों ने मकानों का बैनामा कराने में नहीं दिखाई दिलचस्पी