लखनऊ में BSP की बड़ी बैठक आज, मायावती बनाएंगी निकाय चुनाव की रणनीति 

लखनऊ में BSP की बड़ी बैठक आज, मायावती बनाएंगी निकाय चुनाव की रणनीति 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में होने वाले आगामी निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारी BSP सुप्रीमो मायावती के सामने पार्टी की जिलों में स्थिति की रिपोर्ट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि मायावती आज निकाय चुनाव के लिए रणनीति तय करेंगी। साथ ही नगर निगमों में पार्टी के टिकट को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ वो चर्चा करेंगी। 

सूत्रों के अनुसार मायावती बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को कई तरह की नई जिम्मेदारियां भी सौंपेंगी। साथ ही हाल ही में बसपा में शामिल हुईं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी मायावती कोई निर्णय आज की बैठक में ले सकती हैं।  

ये भी पढ़ें -UP Weather : आज मौसम साफ रहने का अनुमान, तेज धूप से बढ़ेगा तापमान