पीलीभीत: जिस मालखाने में मजिस्ट्रेट ने खंगाला, उसी में मिल गई खोई अष्टधातु की मूर्ति
कोतवाल बोले, बाड़ आने पर तत्कालीन हेडमोहरिर्र ने कर दी थी बक्शे में बंद
पीलीभीत, अमृत विचार। एक मुकदमे से संबंधित भगवान बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति गायब होने के मामले में कोर्ट की नियत तिथि नजदीक आते ही पुलिस ने कथित तौर पर चमत्कारी तरीके से मूर्ति को तलाश निकाला। जिस मालखाने में कोर्ट की सख्ती के बाद गठित मजिस्ट्रेट की अगुवाई टीम खाली हाथ रही थी, मूर्ति उसी मालखाने से एक संदूक में बरामद हो गई। इससे पुलिस की टीम भले ही राहत महसूस कर रही हो लेकिन कई सवाल उठ गए है। ऐसा है तो फिर सवाल यह है कि मजिस्ट्रेट की अगुवाई की टीम लापरवाह रही है या फिर पुलिस खुद को बचाने में कोई खेल कर गई।
मूर्ति कोतवाली के मालखाने से एक बक्शे में रखी मिल गई है। तत्कालीन हेडमोहर्रिर को नोटिस भेजकर बुलाया गया था। वह वर्ष 2011 -12 में आई बाड़ के समय मूर्ति को सुरक्षित रखने को मालखाने के एक बक्शे में रख गए थे - आशुतोष रघुवंशी, कोतवाल पूरनपुर।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ADM के बाद अब SDM कलीनगर हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप