Kannauj: सुब्रत पाठक ने विधायक के कॉलेज को दिए थे सांसद निधि से 8.65 लाख रुपये, RTI में हुआ खुलासा...

जनपद के 29 स्कूलों को कक्ष व हाल निर्माण के लिए दिए गए करीब 200 लाख रुपये

Kannauj: सुब्रत पाठक ने विधायक के कॉलेज को दिए थे सांसद निधि से 8.65 लाख रुपये, RTI में हुआ खुलासा...

कन्नौज, (अजय मिश्र)। जनता की ओर से चुने गए जनप्रतिनिधि भले ही आम लोगों के लिए विकास कार्य न कराएं लेकिन दूसरे जनप्रतिनिधि को निधि जरूर दे देते हैं। इसका खुलासा भी आरटीआई से हुआ है। भाजपा के सांसद रहे सुब्रत पाठक ने निधि से विधायक छिबरामऊ अर्चना पांडेय के महाविद्यालय को 8.65 लाख रुपये दिए थे। सुब्रत ने जिले के 29 स्कूलों में करीब 200 लाख रुपये सांसद निधि से दिए थे। 

संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक वर्ष में बतौर पांच करोड़ रुपये (सांसद निधि) मिलते हैं। जनसूचना अधिकार अधिनियम में दी गई जानकारी में कहा गया है कि शासन से मिलने वाले बजट के मुताबिक यह धनराशि कम या अधिक भी हो जाती है। सांसद अपनी निधि को जरूरत वाले स्थानों में खर्च कर सकते हैं। सांसद ने 16 फरवरी 2022 को स्वीकृत और वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्या प्रकाश महाविद्यालय, उधरनपुर- छिबरामऊ में पहले तल पर 12.15 गुणा 8 गुणा 3.60 मीटर के एक कमरे के निर्माण के लिए 8.65 लाख रुपये दिए थे। 

इसमें 5.19 लाख रुपये पहली किस्त के रूप में अवमुक्त हुए थे। बताया गया है कि इस महाविद्यालय में छिबरामऊ से भाजपा विधायक अर्चना पांडेय प्रबंधक हैं। चर्चा है कि वह खुद दूसरों को विद्यालय भवन व अन्य कार्यों के लिए निधि देतीं हैं। अपने महाविद्यालय में विधायक निधि खर्च करने का आरोप न लगे, इससे बचने के लिए सांसद निधि ले ली। 

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डूडा)कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले के 21 स्कूलों को कक्ष व हाल आदि निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपये सांसद निधि से दिए गए हैं।

इनको मिला है सांसद निधि का लाभ

- मुन्नी देवी आदर्श पब्लिक स्कूल अंतपुर हाथिन छिबरामऊ में कक्ष निर्माण को तीन लाख रुपये।
- वीरांगना अवंतीबाई विद्यालय सौरिख में कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख रुपये। 
- सरस्वती शिशु मंदिर कुंवरपुर जनूं छिबरामऊ में कक्ष बनाने के लिए पांच लाख रुपये।
- पीएसएम पीजी कॉलेज में मल्टीपरपज हाल व बरामदा के लिए नौ लाख 14 हजार रुपये दिए गए। 
- एसबीडी हायर सेकेंड्री स्कूल ब्रह्मनगर पुलिस लाइन रोड कन्नौज में कमरा निर्माण को पांच लाख रुपये। 
- सरस्वती शिशु मंदिर जलालाबाद में हाल निर्माण के लिए 9.99 लाख रुपये स्वीकृत
- जगदीश स्वामी सरस्वती शिशु मंदिर नदसिया में एक कक्ष निर्माण के लिए 4.85 लाख रुपये
- रामचंद चतुर्वेदी महाविद्यालय ऐराहो हसेरन में कंप्यूटर कक्ष व बरामदा के लिए सात लाख रुपये
- सरस्वती शिशु मंदिर हसेरन में हाल निर्माण के लिए पांच लाख रुपये दिए।
- पं. अंबिका प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर औसरे में एक कक्ष व बरामदा के लिए 4.85 लाख रुपये दिए।
- सुमन देवी शिक्षा सदन उ.मा. विद्यालय अनौगी में एक कमरे के लिए पांच लाख रुपये।
- मुरली सिंह तेज कुमारी विद्या मंदिर शाहनगर में कक्षा व बरामदा के लिए पांच लाख रुपये दिए गए।
- गौतम बुद्ध एजूकेशन सेंटर सिकंदरपुर निगोह में कक्ष व बरामदा के लिए चार लाख 98 हजार रुपये दिए।
- हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज छिबरामऊ में कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख रुपये। 
- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल हसेरन में भवन निर्माण के लिए 9.19 लाख रुपये स्वीकृत
- सरस्वती शिशु मंदिर जसोदा में कक्ष व बरामदा निर्माण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत
- मीना देवी सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीरा में हाल व बरामदा के लिए 9.99 लाख रुपये
- आरपीएसडी पब्लिक स्कूल ठठिया में कक्ष व बरामदा निर्माण के लिए 5.80 लाख रुपये
- गेंदनलाल एवं जियालाल मांटेश्वरी पब्लिक स्कूल कलुआपुर तिर्वा में दो कक्ष के लिए 9.28 लाख रुपये
- कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कन्नौज में हाल निर्माण के लिए 9.76 लाख रुपये
- सरस्वती बालिका उच्चतर माध्यमिक स्कूल शरींफपुर में कक्ष निर्माण के लिए 9.35 लाख रुपये
- सरस्वती शिशु मंदिर अफसरी नगर गुरसहायगंज में तीन कक्ष व बरामदा के लिए 9.84 लाख रुपये
- सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज हसेरन के प्रबंधक को 10 लाख रुपये। 
- सरस्वती बालिका उ.मा. विद्यालय सौरिख में भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत
- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल हसेरन में भवन निर्माण कार्य के लिए 4.48 लाख रुपये स्वीकृत
- मुन्नी देवी आदर्श पब्लिक स्कूल छिबरामऊ में भवन निर्माण को पांच लाख रुपये। 
- सरस्वती शिशु मंदिर कानून गोयान में भूतल पर हाल निर्माण के लिए 9.85 लाख रुपये स्वीकृत
- रामशंकर पाल पब्लिक स्कूल, जोगिनीपुर्वा हसेरन में दो कक्षों के लिए छह लाख रुपये 
- पं. वृंदावन मेमोरियल विद्यालय पांडेयपुर्वा के लिए दो लाख रुपये 

पूर्व विधायक के स्कूल को भी लाभ

हसेरन स्थित एक इंटर कॉलेज निकट गांव में रहने वाले पूर्व विधायक का है। वह वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं। उनके पिता भी पूर्व में विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रह चुके हैं। सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के कर्नलगंज में बंद पड़े मंदिर को महापौर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया: खुश होकर लोग बोले- अब रोजाना करेंगे पूजा

ताजा समाचार