आयुष्मान कार्ड : किसी का सरनेम बदला, तो किसी का जेंडर, 4318 आवेदन निरस्त

मार्च में 37227 ने किया था आवेदन, 6970 को ही हुआ जारी, 25939 आवेदनों को नहीं मिली स्वीकृति

आयुष्मान कार्ड : किसी का सरनेम बदला, तो किसी का जेंडर, 4318 आवेदन निरस्त

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकार ने भले ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए आयुष्मान योजना शुरू की है। लेकिन, हकीकत में जिम्मेदारों की लापरवाही से वह इस योजना के लाभ से वंचित हैं। पोर्टल पर जारी सूची में किसी का सरनेम बदल दिया है तो किसी का जेंडर ही बदला हुआ है। जिससे पात्रता की श्रेणी में आने के बावजूद उनके आवेदन निरस्त किए गए हैं। जिले में मार्च में ऐसे 4318 लोग मिले हैं।

जिले में योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी। योजना के लाभार्थियों को साल 2011 की गणना की सूची के आधार पर तैयार किया गया था। इसमें 1352 तरह की जांच व सर्जरी समेत पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। 60 प्रतिशत खर्च केंद्र व 40 फीसदी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। योजना में जिले में 306884 परिवार के 1362878 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है। मार्च में कुल 37,227 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए सीएससी व आरोग्य मेला समेत अन्य माध्यमों से आवेदन किया। इसमें खुलासा हुआ कि किसी का सरनेम नहीं मिल रहा, तो किसी का जेंडर अलग है। वहीं, 6970 लोगों का कार्ड जारी किया गया है। जबकि 25,939 आवेदन लंबित हैं।

पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण कार्ड की स्वीकृति प्रक्रिया धीमी चल रही है। शासन को लोगों की परेशानी के संबंध में अवगत कराया गया है। उम्मीद है जल्द समाधान होगा और लंबित कार्ड जारी किए जाएंगे। डॉ. एमसी गर्ग, सीएमओ

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सात घंटे तक गुल रही कई मोहल्लों की बिजली, लोग परेशान