अयोध्या: पहले से ही वन वे था रामपथ, अब और बढ़ीं मुश्किलें, उदया चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मुख्य मार्ग बाधित

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में निर्माण और विकास के बीच जुड़वा शहर अयोध्या और फैजाबाद के नागरिकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। रामपथ के निर्माण को लेकर पूरे 13 किमी लंबाई में सड़क की एक पटरी यूटीलिटी डक्ट निर्माण को लेकर बाधित है, जिसके चलते आवागमन पहले से वन वे था।
शनिवार को उदया चौराहे पर निमार्णाधीन ओवरब्रिज को लिंक करने के लिए आवागमन डायवर्ट कर दिया गया, इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। हाल यह हुआ कि मुख्य मार्ग डायवर्ट किए जाने के बाद चौराहे के पास दिनभर लंबा जाम लगा रहा।
गौरतलब है कि बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग पर सरकार की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था राज्य सेतु निगम की ओर से रेलवे क्रासिंग को छोड़ साकेतपुरी मोड़ की तरफ तथा उदया स्कूल की तरफ ओवरब्रिज का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है।
क्रासिंग पर ब्रिज को जोड़ने का काम रेलवे को कराना है जबकि शनिवार को सेतु निगम ने उदया चौराहे पर दोनों सिरों को लिंक करने का काम शुरू कराया है। इसके लिए चौराहे पर यातायात को डायवर्ट कर अयोध्या की ओर जाने पर रोक लगा दी गई। रोक लगते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई।
स्कूली बच्चे व अभिभावक परेशान
दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु तथा शहरवासी चौराहे के दाएं-बाएं होकर गलियों के रास्ते आवागमन को बाध्य हुए तो वाहनों के आवागमन व्यवधान को लेकर स्कूली बच्चों तथा उनके अभिभावकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टैम्पो, ऑटो, व रिक्शा वालों ने पहले तो बैरियर हटा आईटीआई से आगे की सड़क की दूसरी पटरी खोल ली, लेकिन कुछ देर बाद ही रामपथ की कार्यदायी संस्था के कर्मियों ने फिर से इस पटरी पर आवागमन बंद करा दिया। खास बात यह रही कि डायवर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: हनुमानगढ़ी के मुख्तार समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सीएम से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई