बहराइच: सरकारी आंकड़ों में बेमौसम बारिश से महज 15 फीसद फसल हुआ बर्बाद

बहराइच: सरकारी आंकड़ों में बेमौसम बारिश से महज 15 फीसद फसल हुआ बर्बाद

बहराइच, अमृत विचार। जिले में लगातार हो रही बारिश से गेहूं और सरसो के साथ सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन कृषि विभाग द्वारा महज 15 प्रतिशत नुकसान को ही दिखाया जा रहा है। ऐसे में दोनों तरफ से मार किसान ही खाने को मजबूर है।

तराई के बहराइच जनपद में बीते एक सप्ताह से मौसम बदल रहा है। कभी बारिश के साथ ओलावृष्टि तो कहीं तेज बारिश हो रही है। शनिवार सुबह तीन बजे से ही तेज बारिश हो रही है। किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल गिर गई है। लेकिन कृषि विभाग अभी इस नुकसान कम आंक रहा है। जिले में 158432 हेक्टेयर गेहूं की बोआई की गई है। जबकि 1.8 लाख किसानों ने बीमा कराया है। ऐसे में सभी किसानों को नुकसान की भरपाई भी नहीं मिल पाएगी।

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश से जनपद में कम नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि मात्र 15 प्रतिशत फसल को ही नुकसान हुआ है। अभी भी गांव क्षेत्र में फसलों का सर्वे कार्य राजस्व कर्मियों के साथ बीमा कंपनी के कर्मी कर रहे हैं। 

जिले में फसल बोआई
गेहूं 158432 हेक्टेयर
सरसो 8308 हेक्टेयर

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कामदा एकादशी पर संतों के साथ श्रद्धालुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा