पीलीभीत: वार्डों का आरक्षण भी जारी, देखें सूची, कौन आरक्षित-कौन अनारक्षित ?

पीलीभीत: वार्डों का आरक्षण भी जारी, देखें सूची, कौन आरक्षित-कौन अनारक्षित ?

पीलीभीत, अमृत विचार। शासन से शुक्रवार देर रात निकायों के वार्डों के आरक्षण सूची भी जारी हो गई। पीलीभीत जिले में तीन नगर पालिका तो सात नगर पंचायत हैं। जिसमें कुल मिलाकर 158 वार्ड हैं। बात करें अगर, पीलीभीत नगर पालिका की तो इसमें 27 वार्ड हैं।

जिसमें पांच वार्ड महिला, 13 वार्ड अनारक्षित, 1 वार्ड अनु. जाति महिला, एक वार्ड अनु जाति, 4 वार्ड पिछड़ा वर्ग, 3 वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुए हैं। ठीक इसी प्रकार बाकी नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण जारी हुआ है। देखें लिस्ट...