लखनऊ: ODOP और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में CM Yogi ने बांटा टूलकिट, दिया पुरस्कार

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में ODOP के अंतर्गत विभिन्न पुरस्कार और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट का वितरण किया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व खादी एवं ग्रामोद्योग, मंत्री राकेश सचान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी आज निवेश का सबसे बड़ा गन्तव्य है। हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता कानून का राज है और उद्योग के लिए कानून का राज होना सबसे जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में उम्मीद से ज्यादा निवेश प्रस्ताव आए हैं और लगातार निवेश प्रस्ताव आ भी रहे हैं। आज यूपी में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि यूपी आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था अच्छी होने के कारण निवेशक यहां निवेश करना चाहते हैं। वहीं लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने हर जिले के एक उत्पाद को पहचान दिलाने में लगी है। सीएम ने कहा कि अब श्रमिकों को काम के लिए यूपी के बाहर नहीं जाना पड़ेगा और सरकार की मंशा हर घर को रोजागार देने की है।
ये भी पढ़ें:- IPS राजकुमार विश्वकर्मा बने UP के कार्यवाहक डीजीपी, डीएस चौहान हुए रिटायर