रुद्रपुरः दो दिन शेष, अब तक नहीं मिली गेहूं क्रय एजेंसियों को अनुमति
.jpg)
बीरेन्द्र बिष्ट, रूद्रपुर, अमृत विचार। गेहूं की खरीद शुरू होने में दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन से किसानों का गेहूं खरीदने के लिए क्रय एजेंसियों को क्रय केंद्र खोले जाने की अनुमति नहीं मिली है। कुमाऊं में इस खरीद सत्र में करीब 166 क्रय केंद्र खोले जाने हैं, लेकिन जी-20 सम्मेलन के चलते अब तक ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जनपद के जिलाधिकारियों ने अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। ऐसे में तय समय पर गेहूं की खरीद शुरू हो पाना पाना असंभव नजर आ रहा है।
कुमाऊं में इस बार बार भी एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी जो 30 जून तक जारी रहेगी। इसके लिए आरएफसी विभाग ने खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इसके लिए विभाग की ओर से पूर्व में कुमाऊं के यूएसनगर, नैनीताल और चंपावत जनपद के जिलाधिकारियों को क्रय एजेंसियों की ओर से खोले जाने वाले क्रय केंद्रों की हरी झंडी दिये जाने को लेकर पत्र भेजा गया था, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इन क्रय एजेंसियों को हरी झंडी नहीं मिल पायी है।
आरएफसी विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुमाऊं में इस बार करीब 166 क्रय केंद्र खोले जाने हैं। इसमें ऊधम सिंह नगर जनपद में 148, नैनीताल जनपद में 15 और चंपावत जनपद में 3 क्रय केंद्र खोले जाने हैं।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कुमाऊं में आरएफसी के 25, यूसीएफ के 110, एनसीसीएफ के 3 और पीसीयू के 28 क्रय केंद्र खोले जाने हैं, लेकिन अभी तक इन सभी एजेंसियों को क्रय केंद्र खोले जाने की अनुमति नहीं मिली है।
इस बार मिला दो लाख मीट्रिक टन खरीद का लख्य
आरएफसी विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार कुमाऊं के सभी क्रय एजेंसियों से दो लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला हुआ है। यह खरीद तय समय पर करनी है। विगत वर्ष कुमाऊं को ढाई लाख मीट्रिक टन खरीद का लख्य मिला था, जबकि गेहूं की खरीद दो लाख मीट्रिक टन हुई थी।
एक अप्रैल से कुमाऊं में गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी और 30 जून तक चलेगी। इससे लिए सभी तैयारियां विभाग की ओर से पूर्ण कर ली गयी हैं। वहीं अभी क्रय एजेंसियों को क्रय केंद्र खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं मिली है। एक-दो दिन में सभी एजेंसियों को गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र खोलने की अनुमति मिलने की उम्मीद है- बीएस चलाल, आरएफसी, कुमाऊं।