काशीपुर: चैती मेले में 100 निजी सुरक्षा कर्मी के हाथों में होगी सुरक्षा की कमान

काशीपुर: चैती मेले में 100 निजी सुरक्षा कर्मी के हाथों में होगी सुरक्षा की कमान

काशीपुर, अमृत विचार। चैती मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। ऐतिहासिक मेला होने के कारण चैती मेले में दूर दराज से कई श्रद्धालु मेले में पहुंचते है। वहीं लाखों की संख्या में भीड़ होने के कारण आपराधिक घटनाओं भी मेले में बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने जी-20 व अन्य कार्यक्रमों में पुलिस बल के लगे होने के कारण निजी कंपनी के करीब 100 सुरक्षा कर्मियों को भी मेले में लगाने का निर्णय लिया है।

चैती मेले में सुरक्षा के लिहाज से एक अस्थाई चैती मेला थाना भी बनाया गया। जिसमें पुलिस फोर्स के साथ यातायात, सीपीयू और फायर कर्मी को तैनात किया गया है। वहीं जी-20 व अन्य कार्यक्रमों में पुलिस बल के लगे होने के कारण पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने करीब 100 निजी सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षाकर्मी, एसपीओ और विभिन्न एनजीओ के सदस्यों की भी मेले में ड्यूटी लगाई है।

जो मेले में आने वाले लोगों की सहायता के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं को रोकने का भी कार्य करेंगे। एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले चैती मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है। मेले को दो जोनल व सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है।

चैती मेले की निगरानी के लिए हर जगह पोल पर करीब 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं एक अस्थाई थाना भी मेला परिसर में खोला गया है। वहीं मेले के दोनों ओर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। मेले में फोर्स की कमी को देखते हुए वॉलंटियर तैयार किये गये हैं। जिसमें एसपीओ व ग्राम चौकीदार को प्रशिक्षण दिया गया है और उनको अलग-अलग यूनिफार्म में मेले में लगाया गया है। इसके अलावा निजी सिक्योरिटी कंपनी के भी कुछ सुरक्षा कर्मियों को भी मेले में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। 

ताजा समाचार