संयुक्त राष्ट्र ने रूस का ठुकराया आग्रह, नहीं करेगा ‘नॉर्ड स्ट्रीम' पाइपलाइन हमले की जांच

संयुक्त राष्ट्र ने रूस का ठुकराया आग्रह, नहीं करेगा ‘नॉर्ड स्ट्रीम' पाइपलाइन हमले की जांच

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस से, बाल्टिक सागर होते हुए यूरोप को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन में हुए विस्फोट की जांच करने के रूस के आग्रह को सोमवार को नामंजूर कर दिया। रूस, चीन और ब्राज़ील ने रूस के आग्रह के पक्ष में मत दिया लेकिन सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य मतदान के दौरान गैर हाजिर रहे। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा किसी प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए यह जरूरी है कि उसके पक्ष में परिषद के 15 सदस्यों में से नौ का वोट मिले तथा किसी भी स्थायी सदस्य द्वारा ‘वीटो’ का इस्तेमाल नहीं किया जाए। अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस परिषद के स्थायी सदस्य हैं। अमेरिका के उप राजदूत रॉबर्ट वूड ने कहा कि जब स्वीडन, डेनमार्क और जर्मनी मामले की व्यापक, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कर रहे हैं तब संयुक्त राष्ट्र द्वारा छानबीन की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जांच का यह आग्रह, मौजूदा राष्ट्रीय जांच के काम को बाधित करने और उनके किसी भी निष्कर्ष को पक्षपाती बताने का प्रयास है तथा यह मांग सच सामने लाने की कोशिश कतई नहीं है। पाइपलाइन को नॉर्ड स्ट्रीम 1 और और नॉर्ड स्ट्रीम 2 के तौर पर जाना जाता है। इसमें अधिकतर हिस्सेदारी रूस की सरकारी ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनी गजप्रोम के पास है। इन लाइन में पिछले साल 26 सितंबर को विस्फोट हुआ था। यूरोपीय राष्ट्रों की जांच अब तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है या कम से कम उन्हें अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- America : जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर बना सिएटल, आज से लागू

ताजा समाचार

बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी
Ayodhya News: एक ही गांव के सात घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'
लखनऊ: डीएम कुशीनगर के निर्देश के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार