प्रयागराज: अपहरण मामले में आज MP-MLA कोर्ट में पेश होगा माफिया अतीक और अशरफ

प्रयागराज: अपहरण मामले में आज MP-MLA कोर्ट में पेश होगा माफिया अतीक और अशरफ

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल अपहरण के के मामले अतीक अहमद और अशरफ को इलाहाबाद के जनपद न्यायालय में एमपी एमएलए कोर्ट में आज 11:30 बजे पेश किया जाएगा। उमेश पाल अपहरण कांड में 13 आरोपी है। जिसमे एक की मौत हो चुकी है। अतीक अहमद और अशरफ के अलावा बाकी अन्य को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।  

जिसको लेकर कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। मामले में सजा का ऐलान का तो पता नहीं, लेकिन फैसला आने की उम्मीद जरूर है। 23 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। आज 28 मार्च को फैसले की तारीख तय की थी।

उमेश पाल अपहरण के मामले में होने वाली पेशी को लेकर पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील है। वहीं अतीक अहमद के वकील दयाशंकर एमपी/एमएलए कोर्ट में पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में अतीक अहमद और अशरफ के पहुंचने पर कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी।

वहीं अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र ने कहा कि उमेश पाल अपहरण केस माले में माननीय जज के द्वारा जो भी फैसला सुनिश्चित होगा उसका सम्मान किया जाएगा। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : अपहरण केस में फैसला आज, अतीक-अशरफ की MP-MLA कोर्ट में होगी पेशी, 17 साल बाद मिलेगी सजा

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे