लखनऊ: युवती से छेड़खानी कर फाड़े कपड़े, रिपोर्ट दर्ज 

लखनऊ: युवती से छेड़खानी कर फाड़े कपड़े, रिपोर्ट दर्ज 

अमृत विचार, लखनऊ। गुडम्बा थाने में एक युवती ने अपनी सगी मां और बहन के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता का कहना है कि सम्पत्ति विवाद के चलते सगी मां ने दबंगों ने सहयोग से पति और बेटी से मारपीट की। इसके बाद दबंगों ने युवती के कपड़े फाड़ अश्लील हरकत कर जान से मारने की धमकी दी है।

प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव के मुताबिक, कल्याणपुर निवासी एक युवती ने अपनी सगी मां मिथिलेश बाजपेई और बहन अंकिता बाजपेई समेत छह अन्य के खिलाफ मारपीट, बलवा और छेड़खानी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। युवती ने बताया कि उनके दो मकान हैं। वह अपने पिता के साथ रहती है। जबकि मां और बहन दूसरे मकान में उनसे अलग रहती हैं। आरोप है कि, गत 24 मार्च रात आठ बजे मां मिथिलेश बहन अपने संग बहन अंकिता, किराएदार विजय कुमार व प्रीति को लेकर उनके घर पर पहुंची और गाली-गलौज करने लगी। नोंकझोंक बढ़ाने पर मां के कहने पर विजय ने अपने चार साथियों को बुला लिया। इसके बाद दबंगों ने मिलकर पिता-पुत्री की जमकर पिटाई कर दी। 

आरोप है कि हमलावरों ने पीड़िता से अश्लील हरकत कर उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने गुडम्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक लम्बे समय से दोनों पक्षों में परिवारिक-विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: 1485 आश्रिताें को मिले 4.45 करोड़ रुपये