Bareilly : माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर लखनऊ में दाखिल हुई पुलिस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
11.jpg)
बरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल हुई। पुलिस अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रही है जहां पुलिस उनको कोर्ट के सामने पेश करेगी।
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा सुनाई जा सकती है। इस अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद के साथ उसका छोटा भाई अशरफ भी आरोपी है। अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जिला जेल में बंद है। उसे न्यालालय में पेश करने के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम रविवार देर रात बरेली पहुंचीं।
अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई थी। प्रयागराज एसटीएफ अशरफ अहमद को लेकर प्रयागराज ले जा रही है। 28 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट में अशरफ और अतीक की गवाही है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 27, 2023
प्रयागराज के न्यायालय ने अशरफ का प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। प्रयागराज पुलिस जेल में ही वारंट तामील कराने के बाद उसे लेकर सड़क मार्ग से रवाना हो गई है। उसकी रवानगी के दौरान कड़ी सुरक्षा है। बता दें कि अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में भी नामजद है।
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के बाद गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस मामले में 28 मार्च को सजा सुनाई जा सकती है। इसी मामले में प्रयागराज न्यायालय में पेश करने के लिए बरेली जेल से अशरफ को ले जाया जा रहा है।
हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में क़ानून अपना काम कर रहा है और करेगा,सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 27, 2023
उन्हें अतीक अशरफ़ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें,
बार-बार पुलिस को धमकी न दें!
उधर, साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो गई है। उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला आने के दौरान अपहरण कांड के दोनों आरोपी भाई अदालत में मौजूद रहेंगे।
जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि अभी अशरफ को प्रयागराज भेजने का कोई निर्देश नहीं आया है। निर्देश मिलते ही उसका पालन किया जाएगा। हालांकि आईजी डॉ. राकेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार को बरेली जेल से अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : अतीक को लेकर गुजरात से चलकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ तक पहुंची यूपी पुलिस, रुट पर सस्पेंस बरकरार