इस राज्य में निकली बस कंडक्टर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स

चंडीगढ़। नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग यानि कि सीटीयू की तरफ से बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर पदों पर भर्ती की जा रही है। भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctu.chdadmnrectt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - UPPSC Civil Judge : यूपी न्यायिक सेवा जूनियर डिवीजन सिविल जज मुख्य परीक्षा पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन
आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती के जरिए 177 पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 मार्च को शुरू हुई थी और 10 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। वहीं, अभ्यर्थी 15 अप्रैल, 2023 तक शुल्क जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।
क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। वहीं, विभाग की तरफ से गलत और अधूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरने वालों का भी आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्स: बस कंडक्टर- 131 पद, हैवी बस ड्राइवर्स- 46 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन से जुड़ी योग्यता और अन्य क्राइटेरिया चेक कर लें। क्योंकि दोनों पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है।
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। एक पेपर होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले दो घंटे की अवधि के दो भाग होंगे। अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
एप्लिकेशन फीस: आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईएसएम/डीएसएम (सामान्य) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 800/- रुपये और अनुसूचित जाति/भूतपूर्व सैनिक/डीएसएम (अन्य श्रेणियां)/ईडब्ल्यूएस के लिए 500/- रुपये है। नेट बैकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक फीस जमा कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ctu.chdadmnrectt.in पर जाना होगा।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
- इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।
ये भी पढ़ें - दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल