बरेली: अवैध टेंपो दौड़ते रहेंगे, सिटी बसों का रूट बदलेगा

बसों की कमाई बढ़ाने के लिए अफसरों का फैसला, किला पुल शुरू होते ही बदलेगा रूट, बसों में यात्रियों के न बैठने के लिए अवैध टेंपो की भरमार को जिम्मेदार बता रहा है स्टाफ

बरेली: अवैध टेंपो दौड़ते रहेंगे, सिटी बसों का रूट बदलेगा

बरेली, अमृत विचार : अफसरों को सिटी बसों की कमाई भी सुनिश्चित करनी है और शहर में दौड़ रहे हजारों अवैध ऑटो और टेंपो पर भी पाबंदी लगाने से बचना है, लिहाजा कुछ ही दिनों के अंदर बसों का रूट बदलने का फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि किला पुल शुरू होते ही सिटी बसों को नए रूट तय कर चलाया जाएगा ताकि उनसे आय भी शुरू हो।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को मिलेगा अवसर

शहर में फिलहाल दो रूटों पर 24 सिटी बसें चलाई जा रही हैं लेकिन ज्यादातर बसें खाली दौड़ रही हैं। बसों की आय न होने की वजह से पिछले दिनों चार कंडक्टरों की छुट्टी भी की जा चुकी है। इस कार्रवाई के बाद सिटी बसों के स्टाफ में नाराजगी का माहौल है। उनका कहना है कि सिटी बसों में लोग नहीं बैठ रहे हैं तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण शहर में ऑटो की भरमार है।

जब भी कोई सिटी बस कहीं सवारियों को बैठाने के लिए रुकती है, ऑटो वाले उसे घेर लेते हैं और यात्रियों को सिटी बस में बैठने नहीं देते, भले ही उन्हें कम किराए में ले जाना पड़े। विरोध करो तो मारपीट तक पर आमादा हो जाते हैं। इसके अलावा शहर में हर तरफ अतिक्रमण और जाम की समस्या है। सिटी बसें अक्सर जाम में फंस जाती हैं।

टेंपो की तुलना में अफसरों ने उनका किराया भी बढ़ा दिया है, इसी कारण वातानुकूलित होने के बावजूद लोग सिटी बसों में नहीं बैठ रहे हैं। ऐसी ही एक समस्या यह है कि सिटी बसों का न स्टॉपेज तय है न ही आने-जाने का समय। बताया जा रहा है कि इन समस्याओं से अफसरों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन वे इस पर गौर करने को तैयार नहीं है। इसके बजाय अब रूट बदलने की तैयारी हो रही है।

अभी इन रुटों पर चल रही हैं सिटी बसें: रूट- 1 : स्वाले नगर सिटी बस स्टेशन, मिनी बाईपास, न्यू बस डिपो इज्जतनगर, आईवीआरआई, डीडीपुरम, प्रेमनगर थाना, ईंट पजाया चौराहा,बरेली कॉलेज पूर्वी गेट, विकास भवन, बियावानी कोठी, सेटेलाइट।

रूट- 2 : स्वालेनगर बस स्टेशन, मिनी बाईपास, इज्जतनगर स्टेशन, आईवीआरआई, एयरफोर्स गेट, फन सिटी, 100 फुटा रोड, बजरंग ढ़ाबा, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, सेटेलाइट, श्यामगंज, पटेल चौक, डीएम ऑफिस, जंक्शन।

ये भी पढ़ें - बरेली: एमडी की परीक्षाएं 3 अप्रैल से, चलेंगी 8 अप्रैल तक

ताजा समाचार