बरेली: प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को मिलेगा अवसर

सोमवार तक भेजा जाएगा अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों का ब्योरा, अप्रैल के मध्य तक परीक्षा की उम्मीद

बरेली: प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को मिलेगा अवसर

बरेली, अमृत विचार : बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का दोबारा से मौका दिया जाएगा । इंटरमीडिएट के छात्रों का वर्तमान शैक्षिक सत्र खराब न हो इस उद्देश्य से परीक्षार्थियों को यह अवसर दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक उम्मीद है कि अप्रैल के मध्य तक प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: एमडी की परीक्षाएं 3 अप्रैल से, चलेंगी 8 अप्रैल तक

परिषद की ओर से जल्द से जल्द परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस से वंचित परीक्षार्थियों का ब्योरा मांगा गया है। डीआईओएस की ओर से सोमवार तक सभी वंचित परीक्षार्थियों का ब्योरा परिषद को भेजा जाएगा। यूपी बोर्ड की ओर से बीते 21 से 28 जनवरी के बीच प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई गई थीं। डीआईओएस कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में करीब 80 छात्र अनुपस्थित रहे थे।

उन सभी छात्रों का ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डाॅ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों से प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों का ब्योरा शासन के निर्देश पर मंगाया जा रहा है।

इसके लिए सभी जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जनपद में परीक्षा की समुचित व्यवस्था कर परीक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। उम्मीद है कि मूल्यांकन संपन्न होने के बाद अप्रैल के मध्य तक परीक्षा संपन्न कराली जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: भारत अत्यंत ही विविधतापूर्ण देश है

ताजा समाचार