खटीमाः 50 बकाएदारों के कनेक्शन काटे, साढे़ 12 लाख बकाया वसूला
On
.jpg)
खटीमा, अमृत विचार। बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी पर अंकुश के साथ ही बकाया बिल वसूली को लेकर अभियान तेज है।
एसडीओ अंबिका यादव के नेतृत्व में टीम ने ग्राम मझोला, भगचुरी, गांधी नगर, सरपुडा आदि में दो दिवसीय विद्युत कैंप लगाकर विभाग के बड़े बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं से 12.5 लाख का बकाया वसूल किया, जबकि बिल जमा करने पर 50 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। इससे बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
एसडीओ यादव ने लोगों से बकाया बिल जमा करने की अपील की। टीम में अजीत सिंह राणा, जेई विनोद जोशी, लाइनमैन फ्रांसिस मसीह, जोसफ गिल, गुलाब सिंह, दिलीप सिंह, दीपक रावत, मनोज राणा आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः 17.15 ग्राम स्मैक और देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार