अयोध्या: अव्यवस्था के बीच परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं

अयोध्या: अव्यवस्था के बीच परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं

अयोध्या, अमृत विचार। तैयारियों के तमाम दावों के बीच गुरुवार से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा अव्यवस्था के बीच शुरू हुई। जिले के 1792 स्कूलों में अध्ययनरत 247278 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हैदरगंज संवाददाता के अनुसार विकासखंड तारुन अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई परीक्षाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक ही पैकेट में हिंदी के सारे पेपर भेज दिए गए।

हालांकि शिक्षकों ने परीक्षा वाले ही प्रश्न-पत्रों का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय जाना, कंपोजिट विद्यालय तकमीनगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय तारुन समेत अन्य स्कूलों में उपस्थित छात्रों की संख्या से कम पेपर भेजे जाने से परीक्षा संपन्न कराने में विद्यालय के अध्यापकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूराबाजार संवाददाता के अनुसार शिक्षा क्षेत्र पूरा बाजार के  132 परिषदीय विद्यालयों में सुचारू रूप से परीक्षा शुरू हुई।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय समाहाकला इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने बताया कि पहली पाली 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली 12:30 से 2:30 तक है। पहली पाली में कक्षा 6 में हिंदी, कक्षा 7 वह 8 विज्ञान की परीक्षा दूसरी पाली में कक्षा 6, 7 व 8 में संस्कृत विषय की परीक्षा होनी है। खंड शिक्षा अधिकारी पूरा बाजार शैलेंद्र कुमार  ने बताया कि विद्यालयों में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पवित्र माह रमजान शुक्रवार से, गुलजार हुए बाजार, जुटे खरीदार