फ्रांस में पेंशन सुधार के विरोध में 850 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए: गृह मंत्रालय 

फ्रांस में पेंशन सुधार के विरोध में 850 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए: गृह मंत्रालय 

पेरिस। फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने कहा है कि देश में हाल ही में पारित पेंशन सुधार के विरोध प्रदर्शनों के दौरान 850 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। डारमैनिन ने बीएफएमटीवी को बताया, गुरुवार से, फ्रांस में 855 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें पेरिस में हिरासत में लिए 729 लोग शामिल हैं।

करीब 843 लोगों को हिरासत में रखा गया है। 20 मिनट अखबर ने रिपोर्ट दी है कि इससे पहले दिन में, दंगा रोधी पुलिस ने देश के दक्षिण में फ्रांसीसी शहर फोस-सुर-मेर में एक तेल रिफाइनरी में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारी तेल डिपो तक पहुंचने वाले मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहे थे।

कथित तौर पर प्रदर्शनकारी काम पर जाने वाले कर्मचरियों को जबरन हड़तालियों के समर्थन करने के लिए एकत्र हुए थे। अखबार ने बताया कि झड़प में तीन पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। डारमैनिन के अनुसार, 23 मार्च को नौवां राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन फ्रांस में होगा। इसके मद्देनजर देशभर में 12 हजार पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, इसमें से पांच हजार अधिकारी पेरिस में तैनात किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सुधार के खिलाफ दो महीने के विरोध प्रदर्शन के दौरान 300 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हुए है। 

ये भी पढ़ें : बिहार दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर