गरमपानीः तीन दिन की बारिश में खुल गई व्यवस्थाओं की पोल, लोगों में व्याप्त रोष

गरमपानी, अमृत विचार। तीन दिन की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव होने से विभागों की कार्यशैली सामने आ गई है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहनों के चलने से पानी दुकानों तक में जा घुसा जिससे व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। व्यापारी नेताओं ने विभागों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है।
शनिवार से शुरु हुई बारिश देर शाम थमने के बाद रविवार दोपहर से एक बार फिर शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी - खैरना बाजार क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नालियां व कलमठ चौक होने से सड़कों पर पानी भरा रहा। राहगीरों को पैदल आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव होने से आवाजाही कर रहे वाहनों से सड़क पर जमा पानी कई दुकानों में भी जा घुसा। जिससे व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी जलभराव हुआ।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर गड्डो में मिट्टी बिछाए जाने से बारिश के बाद रपटने का खतरा बढ़ गया। विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा। व्यापारी नेता दीवान सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, बिशन जंतवाल, फिरोज अहमद, मनीष तिवारी, कमल तिवारी, मनोज नैनवाल, नरेंद्र सिंह आदि ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभागों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2023: यात्रा में शामिल होने के लिए घोड़ा-खच्चर संचालकों को दिखानी होगी ग्लैंडर्स रिपोर्ट