अयोध्या: गड्ढों में तब्दील हुई अमानीगंज ब्लॉक की कई सड़कें, राहगीर परेशान

सड़क खराब होने से लगभग 50 गांवों के लोगों को करना पड़ता है दुश्वारियों का सामना, सड़कों की दुर्दशा को लेकर शिकायत भी हुई, नहीं मिली कोई राहत

अयोध्या: गड्ढों में तब्दील हुई अमानीगंज ब्लॉक की कई सड़कें, राहगीर परेशान

कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में अमानीगंज ब्लाक अंतर्गत कई सड़कें शासन के आदेशों के बाद अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी हैं। सड़कें खराब होने के कारण स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा को लेकर कई बार शिकायतें भी की गईं लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 

अमानीगंज से खंडासा होते हुए बहादुरगंज संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, इसके बावजूद भी लोकनिर्माण विभाग सड़क की मरम्मत के लिए सुधि नहीं ले रहा है, हालांकि कहीं कहीं गड्ढों में गिट्टिया डाल कर गड्ढा मुक्त करने की खानापूर्ति की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढों में डाली गई गिट्टियां अब बिखर रही हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

वहीं अमरगंज से मूर्तिहन भवानी- खंडासा जाने वाली लगभग दस किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में चयनित इस सड़क का निर्माण लगभग 6 करोड़ की लागत से जून 2022 में शुरू तो हुआ लेकिन नवंबर में ही बंद हो गया। निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग भी इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए डाली गई गिट्टियां चारों तरफ फैली हुई हैं। साइकिल व बाइक सवार व पैदल स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। सड़क का काम रुक जाने की वजह से लगभग रौतावा, अतेसर, सहजनमऊ, धरौली घटौली, मंझनपुर, महुआ, मिश्रौली, देवरा, चितौरा, नरसड़ा, रामपुर, गौहनिया, नगीपुर, खंडासा, सहित अन्य कई गांव के लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में तैनात 102 व 108 एंबुलेंस के चालकों व ईएमटी का कहना है यदि क्षेत्र की सड़कें बन जाए तो जहां पहुंचने में घंटों लगते हैं वहां 10 से 15 मिनट ही लगेंगे। खंडासा निवासी सूरज कौशल ने बताया कि उक्त सड़क की शिकायत उन्होंने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वितीय अयोध्या से की है। लेकिन विभाग की ओर से बजट न होने का हवाला दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप में बोले मुख्यमंत्री योगी- 500 से अधिक खिलाड़ियों को देंगे मौका