अयोध्या: वकीलों ने किया एसडीएम की कोर्ट का बहिष्कार, हुआ प्रदर्शन
अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से भड़के
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। एक अधिवक्ता प्रवीण कुमार वर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में अधिवक्ता जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
वहीं कोर्ट पर पुलिस बल लगाकर काम करने के विरोध में वकीलों ने उप जिलाधिकारी सदर की कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है। वकीलों ने मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया। अधिवक्ताओं ने तारुन थाना क्षेत्र के केसरूआ बुजुर्ग निवासी अधिवक्ता प्रवीण कुमार और उनके दो भाइयों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के प्रकरण पर सोमवार को बैठक की। बैठक में अधिकतर अधिवक्ताओं की राय थी कि मामले में अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज एफआइआर पर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जाए और फाइनल रिपोर्ट लगाने की मांग की जाए। उधर उप जिलाधिकारी सदर अपनी कोर्ट पर फोर्स लगाकर न्यायिक कामकाज निपटा रहे थे। इस पर अधिवक्ताओं ने उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकालकर कचहरी भर में एसडीएम सदर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र तथा मंत्री सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि एसडीएम सदर की कोर्ट का बहिष्कार कर दिया गया है। यह बहिष्कार उनके द्वारा अदालत पर फोर्स लगा कर कामकाज निपटाने पर किया गया है।
ये भी पढ़ें -सभी उच्च न्यायालय तीन महीने में आरटीआई पोर्टल स्थापित करें: SC