किच्छा : भैंस के मांस के साथ तीन दबोचे, दो फरार

किच्छा /पुलभट्टा, अमृत विचार। पुलिस ने भैंस के मांस की बिक्री करने के आरोप में तीन आरोपियों को दबोच लिया। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में भैंस का मांस तथा कटे हुए अंगों के अलावा मांस काटने के उपकरण बरामद किए।
पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वार्ड नंबर 18, चार बीघा सिरौली कला, पुलभट्टा निवासी मुन्ना कुरैशी के घर पर दबिश दी। इस दौरान मौके पर वार्ड 18 सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासीगण मुन्ना कुरैशी, फुरकान, इस्लाम कुरैशी को पुलिस टीम ने दबोच लिया।
जबकि थाना बहेड़ी, जिला बरेली, यूपी निवासी छोटा व ग्राम इंदिरा नगर, सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासी शाहिद कुरेशी भाग गए। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ एएसआई प्रताप सुयाल, पुलिसकर्मी धर्मवीर सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक बिष्ट, चारु चंद्र आदि शामिल रहे।