Video : बाइक पर उठा ले गए मोटरसाइकिल, लोगों को लगा देशी जुगाड़, लेकिन सच्चाई यहां है
वैजापुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो महाराष्ट्र के वैजापुर का बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर पहली नजर में मामला देसी जुगाड़ का लगता है। वीडियो में दो शख्स एक मोटरसाइकिल को बाइक पर ही रखकर ले जाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र के वैजापुर में एक किसान जब समय पर किश्त नहीं चुका पाया, तो कथित बैंक वाले उसकी बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए।
खैर, बाद में किसान पैसे देकर अपनी बाइक वापस ले आया। इस वायरल वीडियो में पब्लिक को बाइक को बाइक पर रखकर ले जाने का जुगाड़ सबसे यूनिक लग रहा है। जहां कई यूजर्स ने कहा कि यह भारत में ही देखने को मिल सकता है, वहीं कुछ ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।
समय पर नहीं चुकाई किश्त, बाइक पर रखकर उठा ले गए बाइक...
— Neharika Sharma (@neharikasharmaa) March 17, 2023
महाराष्ट्र के वैजापुर का वीडियो pic.twitter.com/HZlFQoXJkx
इस वीडियो को ट्विटर यूजर निहारिका शर्मा (@neharikasharmaa) ने 17 मार्च को पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र के वैजापुर का है। जहां समय पर किश्त नहीं चुकाने पर बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा।
ये भी पढ़ें : VIDEO : पुलिसवालों ने दौड़ाया घोड़ा और कार वाले का काट दिया 20000 रुपए का चालान