Video : बाइक पर उठा ले गए मोटरसाइकिल, लोगों को लगा देशी जुगाड़, लेकिन सच्चाई यहां है  

Video : बाइक पर उठा ले गए मोटरसाइकिल, लोगों को लगा देशी जुगाड़, लेकिन सच्चाई यहां है  

वैजापुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो महाराष्ट्र के वैजापुर का बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर पहली नजर में मामला देसी जुगाड़ का लगता है। वीडियो में दो शख्स एक मोटरसाइकिल को बाइक पर ही रखकर ले जाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र के वैजापुर में एक किसान जब समय पर किश्त नहीं चुका पाया, तो कथित बैंक वाले उसकी बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए।

खैर, बाद में किसान पैसे देकर अपनी बाइक वापस ले आया। इस वायरल वीडियो में पब्लिक को बाइक को बाइक पर रखकर ले जाने का जुगाड़ सबसे यूनिक लग रहा है। जहां कई यूजर्स ने कहा कि यह भारत में ही देखने को मिल सकता है, वहीं कुछ ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

इस वीडियो को ट्विटर यूजर निहारिका शर्मा (@neharikasharmaa) ने 17 मार्च को पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र के वैजापुर का है। जहां समय पर किश्त नहीं चुकाने पर बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : पुलिसवालों ने दौड़ाया घोड़ा और कार वाले का काट दिया 20000 रुपए का चालान

ताजा समाचार

Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार
सुलतानपुर में Highway पर ट्रक की टक्कर से बस के चालक और परिचालक की मौत, दो अन्य घायल
कंगना रनौत बोलीं-जिन निर्देशकों के साथ काम किया, उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार
सुबह निकला कोहरा...दोपहर में धूप: कानपुर में सर्दी का सितम जारी, जानिए मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए क्या है अनुमान
शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा