पीलीभीत: फोन कर तालाब के पास बुलाया और मार दी गोली
एक आरोपी हिरासत में, फिर भी कारण नहीं बता पा रही पुलिस
.jpg)
बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। फोन कर एक युवक को तलाब के पास बुलाने के बाद गोली मार दी गई। घटना क्यों की गई इसे लेकर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पड़ताल करने में जुटी है। घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
नगर के मोहल्ला दुबे निवासी राजीव जायसवाल का पुत्र शानू जायसवाल अपने दोस्त सौरभ दुबे के साथ मोहल्ले में ही तालाब के पास खड़ा था। आरोप है कि नगर के मोहल्ला बाजार कटरा के रहने वाले एक युवक का फोन उसके पास आया और कहा कि वह उससे मिलना चाहता है। इस पर वह तालाब के पास पहुंच गया। इस बीच दो युवक आए और शानू जायसवाल को एक तरफ ले गए। फिर वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही तमंचे से गोली चला दी, जो शानू ले बाएं हाथ में लगी। जिसमें वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। घायल को उसके साथी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर कोतवाल प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ मनोज यादव भी आ गए और घटना की जानकारी की। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जांच चल रही है।
चंद दिन पहले ही जेल से आया था आरोपी, चर्चाएं कई
इस मामले में अभी तक गोली मारने के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है। मगर जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसकी एक माननीय के करीबी जिसकी हाल ही में अन्य माननीयों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। उससे चल रही रंजिश को कारण माना जा रहा है। इसकी चर्चाएं भी तेज रही। पुलिस अधिकारी चुप्पी साध गए वहीं नगर में खादी और खाकी से जोड़कर चर्चाएं तेज रही। फिलहाल बीसलपुर पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जानिए किस दिन होंगे संयुक्त बार के चुनाव, इतने मतदाता करेंगे भागीदारी