हल्द्वानी: दो माह में 16090 वाहनों चालकों पर की गई कार्रवाई

यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालकों से वसूले गए 90 लाख 28 हजार रुपए

हल्द्वानी: दो माह में 16090 वाहनों चालकों पर की गई कार्रवाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले दो माह में नैनीताल जिला पुलिस ने 16 हजार से अधिक वाहनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और एक करोड़ रुपए से कुछ कम की वसूली की। बावजूद इसके वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क पर ट्रिपलिंग, रफ ड्राइविंग आम नजारा है और इसकी बानगी गुजरे होली के त्योहार पर देखने को मिली।

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में यातायात नियमों का पालन न करने वाले 16090 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई पिछले दो माह में की गई और वाहन चालकों से 90,28,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र की अगुवाई में चलाए गए अभियान के तहत ओवर लोड लेकर चलने वाले 111 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसी तरह ओवर स्पीड चलने पर 283, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 86, माल वाहन में सवारी बैठाने पर 68 और नशे में वाहन चलाने पर 36 लोगों के खिलाफ कार्रवाई गई। जबकि जिले में अन्य तरह से यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 15366 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एसपी यातायात, थाना और चौकी प्रभारियों, यातायात प्रभारी को लगातार वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।