बरेली : तिरंगा यात्रा को लेकर दिल्ली कूच करने से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
On
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में बुधवार को तिरंगा यात्रा को लेकर दिल्ली कूच करने से पहले मंगलवार रात इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान व उनके पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था। बुधवार को सुबह से ही झुमका चौराहा समेत तमाम जगह सुरक्षा चाक-चौबंद रही।
झुमका चौराहे पर सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज, परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार फोर्स के साथ तैनात रहे। हालांकि, आईएमसी प्रमुख के नजरबंद करने के बाद संगठन का कोई भी कार्यकर्ता झुमका चौराहा व अन्य स्थान पर नहीं पहुंचा, लेकिन एहतियात के तौर पर मिनी बाईपास पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था रही। आने-जाने वाहनों व व्यक्तियों को पुलिस चेक करती रही।
ये भी पढ़ें : बरेली : तिरंगा यात्रा के दिल्ली कूच करने से पहले तौकीर रजा नजरबंद, भारी पुलिस फोर्स तैनात