सीएम योगी ने PM Modi से दिल्ली में की शिष्टाचार भेंट, Social Media पर तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

सीएम योगी ने PM Modi से दिल्ली में की शिष्टाचार भेंट,  Social Media पर तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर सीएम योगी ने पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को एक पुस्‍तक भी भेंद की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।”

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम योगी की मुलाकात 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास में हुई। यह मुलाकात करीब 45 मिलन तक चली।  बता दें कि 25 मार्च को यूपी में योगी सरकार 2.0 के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में सरकार इसे भव्‍य तरीके से बनाने की तैयारी में है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बुढ़वा मंगल पर्व, मतगजेंद्र मंदिर पर लगा आस्था का मेला