लखनऊ: ऊर्जा मंत्री से वार्ता हुई विफल, बिजलीकर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, 72 घंटो का करेंगे हड़ताल

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बीच मंगलवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। बता दें कि संघर्ष समिति ने बीते साल 03 दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते पर कोई अमल न होने पर कर्मचारियों के बीच काफी ज्यादा निराशा और आक्रोश है। इस बात को लेकर संघर्ष समिति ने वार्ता के दौरान ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया।
वहीं वार्ता के दौरान के समझौते में कुछ भी कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने आन्दोलन का कार्यक्रम यथावत जारी रखने का ऐलान किया है। जिसके बाद शाम को आक्रोशित बिजलीकर्मियों ने ध्यानाकर्षण आन्दोलन के प्रथम चरण में शान्तिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला। वहीं मशाल जुलूस निकालने से पहले बिजलीकर्मियों ने सभा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुनः अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें जिससे समझौते का क्रियान्वयन हो सके और अनावश्यक टकराव को टाला जा सके।
संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि ध्यानाकर्षण आन्दोलन के अगले चरण में 15 मार्च की सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार आन्दोलन किया जाना था। लेकिन, शीतलाष्टमी के पर्व को देखते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने लखनऊ में 15 मार्च को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे, इस दृष्टि से लखनऊ में 15 मार्च को कार्य बहिष्कार न करने का निर्णय लिया है। 16 मार्च की सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार आन्दोलन होगा। इसके बाद 17 मार्च को रात 10 बजे से 72 घण्टे का सांकेतिक हड़ताल होगा। जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी परिस्थिति का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन का होगा।
राजधानी लखनऊ में मशाल जुलूस सभा को राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जय प्रकाश, जी.वी. पटेल, गिरीश पाण्डेय, सदरूद्दीन राना, राजेन्द्र घिल्डियाल, सुहेल आबिद, महेन्द्र राय, चन्द्रभूषण उपाध्याय, शशिकान्त श्रीवास्तव, विनय कुमार, पी के दीक्षित, मो. वसीम, छोटेलाल दीक्षित, योगेन्द्र कुमार, राम चरण सिंह, ए.के. श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, माया शंकर तिवारी, विशम्भर सिंह, राम सहारे वर्मा, शम्भू रत्न दीक्षित, पी.एस. बाजपेई, जी.पी. सिंह, रफीक अहमद, मो. इलियास, आर.के. सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- South Superstar Nani पहुचें लखनऊ, फिल्म Dasara का भव्य ट्रेलर हुआ लांच