अयोध्या: रामनवमी में श्रद्धालुओं की भीड़ पर होगा रिसर्च, 14 गलियां व चौराहे चिह्नित
अयोध्या, अमृत विचार। रामनवमी के मौके पर अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी एक्टिविटी पर राइट्स रिसर्च करने जा रहा है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अयोध्या में सुविधाओं को बढ़ाए जाने का कार्य किया जाएगा। राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जौहरी बताते हैं कि यात्रियों की एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने के लिए अयोध्या की 14 गलियों, सरयू घाट, प्रमुख चौराहों व मठ मंदिरों को चिह्नित किया गया है। इन सभी जगहों पर इंजीनियर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अध्ययन करेंगे।
राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार अयोध्या में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। आवागमन के साधन, चौड़ीकरण से लेकर यात्रियों के ठहरने तक की व्यवस्थाओं का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है कि मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद राम जन्मभूमि पर प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होगी।
राम जन्मभूमि सहित अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को तैयार करने के लिए राइट्स को क्राउड मैनेजमेंट की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू घाट पर स्नान करने के बाद मठ मंदिरों तक पहुंचने और भीड़ बढ़ने पर किन-किन मार्गों से सरलता पूर्वक यात्रियों को बाहर निकाला जा सकेगा। इसकी विशेष रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
अंतिम रिपोर्ट अप्रैल में शासन को भेजी जाएगी
राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जोड़ी बताते हैं कि पिछले 2 महीने से हम लोग इस पर कार्य कर रहे हैं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में कहां से प्रवेश करेंगे और किन मार्गों से उन्हें बाहर निकाला जाएगा।
इसके साथ ही प्रमुख त्योहारों पर जहां भीड़ होती है। उस पर अध्ययन किया जा रहा है। उसकी एक रिपोर्ट पहले ही शासन को प्रेषित की जा चुकी है और अब अंतिम रिपोर्ट रामनवमी के भीड़ को देखते हुए इंजीनियरों के द्वारा अध्ययन के बाद बनाई जाएगी, जिसके बाद इस रिपोर्ट को भी अप्रैल के पहले सप्ताह में शासन को भेज दिया जाएगा।
वाहनों पर रखी जा रही है निगरानी
राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार का कहना है किअयोध्या में हर जगह हमारी टीम लगी हुई हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखी गई है। उनकी गणना मैनुअली और सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है। यात्रियों के एक्टिविटी पर विशेष रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
यह भी देखा जा रहा है कि कौन से यात्री सरयू में स्नान करने के बाद मठ मंदिरों तक जाते हैं या फिर सीधे राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन मंदिर तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। इसके लिए इस बार रामनवमी मेला को लेकर विशेष तैयारी की गई है। माना जा रहा है कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेगी, जिस पर अलग-अलग माध्यमों से रिसर्च के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर गोरकी की हार्ट अटैक से मौत