Barabanki News : स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चे पर गिरा लोहे का गेट, मौत

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

Barabanki News :  स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चे पर गिरा लोहे का गेट, मौत

बाराबंकी, अमृत विचार : एक प्राइवटे स्कूल के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे के ऊपर स्कूल गेट का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए इलाज के लिए लखनऊ लेकर चले गये। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि स्कूल की लापरवाही है। फिलहाल परिजनों ने थाने में किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है।

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के बेहडपुरवा गांव स्थित शिवराम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के बाहर मंगलवार शाम को करीब चार बजे गांव के निवासी रियांश सिंह का चार वर्षीय पुत्र ऋतिक सिंह खेल रहा था। इसी दौरान स्कूल के गेट का आधा हिस्सा टूटकर ऋतिक के ऊपर गिर पड़ा। पास में ही खेल रहे बाकी बच्चों ने इसकी जानकारी ऋतिक के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि लोहे के गेट वाले हिस्से के नीचे दबा ऋतिक बेहोश पड़ा है। इसे देख परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने गेट को हटाकर ऋतिक को बाहर निकाला। परिजन ऋतिक को लेकर इलाज के लिए लेकर मेडिकल कॉलेज लखनऊ चले गये।

वहां पर इलाज के दौरान ऋतिक की मौत हो गई। देर रात परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस हादसे के पीछे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। ऋतिक के पिता रियांश सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मामला जानकारी में है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें- Barabanki News : किसानों की गिरफ्तारी पर भाकियू का विरोध प्रदर्शन, किसान नेताओं ने सौंपा ज्ञापन