अयोध्या विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर गोरकी की हार्ट अटैक से मौत, कमिश्नर समेत आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

अयोध्या विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर गोरकी की हार्ट अटैक से मौत, कमिश्नर समेत आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक गोरकी कौशिक (48) का मंगलवार को ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और शुभचिंतकों में गहरा शोक छा गया है। कमिश्नर, डीएम समेत तमाम आला अधिकारियों ने नगर नियोजक के निधन पर गहरा शोक जताया है।

16
मौत की खबर सुन निजी अस्पताल पर जुटे शुभचिंतक

 

रोज की तरह वह प्राधिकरण कार्यालय में अपने कक्ष में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें उलझन होने लगी और वह कुर्सी पर निढाल पड़ गए। उस दौरान कक्ष में मौजूद कर्मियों ने तत्काल उनको देवकाली स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह मेरठ के रहने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं।

सितंबर 2022 में मेरठ से यहां ट्रांसफर होकर आए थे। यहां साकेतपुरी में रहते थे। उनके माता-पिता देर रात अयोध्या पहुंचे। कमिश्नर गौरव दयाल, जिला अधिकारी नितीश कुमार, एडीए उपाध्यक्ष विशाल सिंह, एसएसपी मुनिराज जी, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।  

17
प्रशासनिक अधिकारियों में शोक की लहर

 

लगनशील और मेहनती थे नगर नियोजक
अयोध्या के विकास को लेकर वह लगातार सक्रिय रहे। अभी हाल ही में शासन से आई महायोजना के तहत नगर नियोजक ने ही फसाड और भविष्य में होने वाले विकास का पूरा लेआउट तैयार किया था। उन्होंने नव्य अयोध्या के तहत प्लान की एक पूरी बुकलेट भी तैयार की थी। प्राधिकरण कार्यालय के सभागार को हाइटेक बनाने के लिए पूरी मेहनत में जुटे थे।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News: LDA ने जोन-2 में चलाया विशेष अभियान, सील किए चार अवैध भवन