रंधावा के बयान को लेकर भाजपा सदस्यों ने किया सदन का बहिर्गमन 

रंधावा के बयान को लेकर भाजपा सदस्यों ने किया सदन का बहिर्गमन 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानसभा सदस्यों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए बयान को लेकर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर गए। सदन में कृषि और पशुपालन की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही थी और इस दौरान विधायक मदन दिलावर ने रंधावा के  मोदी पर दिए बयान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि  मोदी की हत्या करने का षडयंत्र हो रहा है।

इसके बाद भाजपा के अन्य विधायक भी खड़े हो गए और जोर जोर से बोलने लगे और वेल में आकर नारेबाजी शुरु कर दी जिससे सदन में शोरगुल और हंगामा हुआ। इस पर सभापति जे पी चंदेलिया ने मामला शांत कराने की कोशिश करते हुए कि कहा कि किसानों के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो रही है, जिसे होने दीजिए।

लेकिन भाजपा सदस्यों का हंगामा जारी रहा। बाद में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा रंधावा ने प्रधानमंत्री पर जिस तरह की टिप्पणी की है वह वह निंदनीय है और मैं और मेरा दल इसके विरुद्ध सदन का बहिर्गमन कर रहे हैं। इसके बाद भाजपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। 

ये भी पढ़ें : यातायात पुलिस ने एनएच-48 का एक हिस्सा बंद किया, दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर जाम 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री