हल्द्वानी: एमबी महाविद्यालय की छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर

हल्द्वानी: एमबी महाविद्यालय की छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर

हल्द्वानी, अमृत विचार। आज एमबी महाविद्यालय के लाल बहादुर सभागार में उत्तराखंड पुलिस जनपद नैनीताल द्वारा गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत मार्शल आर्ट सिखाने हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस विभाग से नेशनल मेडलिस्ट मार्शल आर्ट ट्रेनर संजू चौधरी द्वारा छात्राओं को मार्शल आर्ट के गुर सिखाए गए।

श्रीमती मंजू ज्याला द्वारा गौरा एप की जानकारी देते हुए छात्राओं द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करने हेतु कहा । उन्होंने बताया कि आजकल बहुत सी बच्चियां साइबर क्राइम की चपेट में आ रही है। किसी अनजान व्यक्ति से फेसबुक में दोस्ती ना करें। पुलिस विभाग से ही भारती आर्य, चंपा रावत ने विगत दिनों हुए अपराध और लड़की द्वारा स्वयं को कैसे बचाया गया इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला द्वारा ड्राइवर को बातों में उलझाए रखा गया और मोबाइल से संदेश भेज कर मदद मांगी गई। संजू चौधरी द्वारा बताया गया कि आज महिलाओं के प्रति अपराध बहुत हो रहे हैं। लड़की किस प्रकार अपना बचाव कर सकें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आत्मविश्वास के साथ  आत्मरक्षा  करें।

इसके लिए उन्होंने पंच, डॉउन पंच, फेस ब्लॉक,डाउन ब्लॉक, पोजीशन ब्लॉक, डाउन बैक,बैक ब्लॉक आदि मार्शल आर्ट की प्राथमिक बातों की जानकारी दी। संचालन लीगल सेल  प्रभारी डॉ एच एस भाकुनी द्वारा  किया गया। महिला सेल प्रभारी डॉ. दीपा गोबाड़ी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं एवं  छात्राएं उपस्थित थीं।

 

ताजा समाचार