बरेली: SSP ऑफिस में लेट-लेटकर रोया पिता, बोला- आखिर कब तक मेरे बेटे को ढूंढोगे

बरेली: SSP ऑफिस में लेट-लेटकर रोया पिता, बोला- आखिर कब तक मेरे बेटे को ढूंढोगे

बरेली, अमृत विचार। बरेली में बिशारतगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवक का पुलिस करीब डेढ़ साल बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं एक बार फिर लापता युवक के बुजुर्ग माता-पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। लेकिन एसएसपी के मौजूद नहीं होने पर पीड़ित दंपति की सुनवाई नहीं हो सकी। इस दौरान एसएसपी कार्यालय परिसर में पीड़ित दंपति के दर्द का गुबार फूट पड़ा, जिसके बाद बुजुर्ग जमीन पर लेटकर अपनी पीड़ा का बखान करने लगा।

इस दौरान एसएसपी कार्यालय में मौजूद तमाम पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पीड़ित किसी की कोई बात सुनने का तैयार नहीं थे। दरअसल, घटना बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अतरछेड़ी गांव से जुड़ी है, जहां के रहने वाले दिनेश कुमार का 22 वर्षीय बेटा शिवम कुमार 13 सिंतबर 2021 को राजस्थान में भर्ती देखने की बात कहकर घर से गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा।

जिसके बाद उसका बैग, कपड़े और चार्जर अलीगढ़ के बनवारी होटल से बरामद हुए थे। जबकि युवक शिवम का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद युवक के पिता ने बिशारतगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन डेढ़ साल बीत चुका हैं, फिर भी शिवम का कोई पता नहीं चल सका है। 

इस बीच पीड़ित माता-पिता कई बार बिशारतगंज थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक युवक की तलाश कर घटना का खुलासा करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित पिता के अनुसार, पूरे मामले में उनके बेटे की प्रेमिका, बरेली और अंलीगढ़ पुलिस की साठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। फिलहाल बात जो भी हो लापता शिवम के माता-पिता किसी कीमत पर एसएसपी कार्यालय से तब तक जाने को तैयार नहीं हैं, जब तक उनके बेटे का पता नहीं चल जाता है। 

आपको बताते चलें कि  इस बीच बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का तबादला हो चुका है, और नए एसएसपी बरेली का बहुत जल्द कार्यभार संभालने वाले हैं। यही वजह है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिस के जवान लापता युवक के माता-पिता को वहां से खदेड़ने के कई प्रयत्न कर चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। वहीं पीड़ित दंपति को आने वाले नए एसएसपी से इंसाफ की उम्मीद है, यही वजह है कि वह कार्यालय परिसर में डेरा जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: माफिया अतीक के भाई अशरफ के मददगार जेल वार्डर समेत दो गिरफ्तार