दिल्ली : शास्त्री पार्क में एक लाख पौधे लगाएगा डीडीए 

दिल्ली : शास्त्री पार्क में एक लाख पौधे लगाएगा डीडीए 

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) यमुना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कायाकल्प की योजना के तहत शास्त्री पार्क क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाएगा। उपराज्यपाल कार्यालय से जारी एक बयान से रविवार को इस बात की जानकारी मिली।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक दिन पहले पूर्वोत्तर दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र शास्त्री पार्क-बेला फार्म-गढ़ी मांडू क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को 11 किलोमीटर लंबे खंड को साफ करने, पुनर्स्थापित करने और कायाकल्प करने का निर्देश दिया।

बयान में कहा गया है कि यहां तक कि डीडीए को शास्त्री पार्क साइट पर तुरंत एक लाख पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। शास्त्री पार्क से गढ़ी मांडू तक पूर्वी तट पर पूरे 11 किलोमीटर के हिस्से का पूरी तरह से कायाकल्प किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार में और देरी नहीं की जा सकती: लोकसभा अध्यक्ष