उमेश पाल हत्याकांड: लल्ला गद्दी और सद्दाम की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश

उमेश पाल हत्याकांड: लल्ला गद्दी और सद्दाम की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश

अशरफ के साले सद्दाम के घर को किया सील(सोशल मीडिया फोटो)

बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज में दिनदहाड़े अधिवक्ता उमेश पाल व गनर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की साजिश बरेली जिला जेल से रची जाने की सूचना पर विभाग में हड़कंप है। क्योंकि जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद है।

माना जा रहा है कि असरफ ने ही अपने गुर्गो के साथ जेल में हत्या की पटकथा लिखी थी। इस पटकथा में सिपाही समेत चार लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है। अतीक का रिश्तेदार सद्दाम बरेली के बारादरी में नाम बदल कर रह रहा था। जिसको लेकर पुलिस ने उसके किराए के मकान पर शुक्रवार को छापेमारी की थी।

मुकदमे में नामजद होने के बाद लल्ला गद्दी और सद्दाम फरार चल रहे हैं। दोनों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस जल्द ही दोनों को एनबीडब्ल्यू लेने की तैयारी में हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लल्ला गद्दी और सद्दाम का शरण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसको लेकर सर्विलांस टीम उन लोगों की पुरानी कॉल डिटेल को लेकर कार्य कर रहे हैं। आखिर इन लोगों की किस-किस से कब-कब बात हुई।

आखिर किसने गायब किए लल्ला गद्दी के पोस्टर 
लल्ला गद्दी समाजवादी पार्टी से महापौर के पद के लिए दावेदारी कर रहा था। जिसको लेकर उसने शहर के कई प्रमुख चौराहों पर महापौर के संम्भाबित प्रत्याशी के नाम से अपने पोस्टर व बैनर लगवा रखे थे। लेकिन जब से प्रयागराज अधिवक्ता मर्डर केस में उसका नाम आया। अचानक सभी प्रमुख चौराहों से उसके पोस्टर बैनर सभी गायब हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: माता-पिता से नाराज होकर चंपावत से बरेली पहुंचीं तीन युवतियां, जीआरपी ने बालिका संरक्षण गृह भेजा