बरेली: माता-पिता से नाराज होकर चंपावत से बरेली पहुंचीं तीन युवतियां, जीआरपी ने बालिका संरक्षण गृह भेजा

बरेली: माता-पिता से नाराज होकर चंपावत से बरेली पहुंचीं तीन युवतियां, जीआरपी ने बालिका संरक्षण गृह भेजा

बरेली,अमृत विचार। उत्तराखंड के चंपावत जिले की तीन युवतियों ने अपने मां-बाप से नाराज होकर अपना घर छोड़ दिया। वहीं बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद चाइड हेल्पलाइन की मदद से तीनों युवतियों को बालिका संरक्षण गृह भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात प्लेटफार्म संख्या तीन पर तीन लड़कियों के गुमसुम बैठे होने की जानकारी मिली। 

जब तीनों से जानकारी ली गई, कि कहां से आई हो ओर कहां जाना है, तब तीनों रोने लगीं। वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम तीनों उत्तराखंड के चंपावत जिले की रहने वाली हैं। मां-बाप की डांट के डर से हम तीनों ने अपना घर छोड़ दिया और बरेली आ गए। अब हमारे पास पैसे भी नहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से तीनों लड़कियों को बालिका संरक्षण गृह भेजते हुए तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया। जिनके आते ही तीनों लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। जीआरपी द्वारा बताया गया कि तीनों लड़कियों के मां-बाप के आने के बाद सत्यता पता चल सकेगी। अभी तीनों अलग-अलग बातें बताकर पुलिस को गुमराह करने में लगी हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: कोल्ड ड्रिंक की बोतल में निकली छिपकली, देखकर सभी के उड़े होश

 

ताजा समाचार

अयोध्या: सास ने बहू को दांत से काटकर किया घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, जानें वजह
Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित